इस VIDEO में देखिए: काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का | MP NEWS

भोपाल। एक कहावत सारे देश में लोकप्रिय है 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई।' मध्यप्रदेश में इसी अभिव्यक्ति के लिए दूसरी कहावत बोली जाती है 'काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का।' मध्यप्रदेश के मंदसौर में ऐसा ही उदाहरण सामने आया है। एक युवक मौत के मुंह में जाकर वापस लौट आया। 

क्या दिखाई दे रहा है वीडियो में

यह घटना मध्यप्रदेश के मंदसौर की है। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दो बाइक सवार युवक सड़क पर जा रहे हैं। सामने से एक यात्री बस आ रही है। दोनों में से एक युवक का संतुलन बिगड़ जाता है। सड़क पर गिरता है। सामने से आ रही बस की चपेट में आ जाता है। बस के अगले पहिए से उसका सिर टकरा जाता है। पूरी बस उसके ऊपर से गुजर जाती है परंतु युवक जिंदा बच जाता है। 

फ्रैक्चर तक नहीं हुआ 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक पूरी तरह से स्वस्थ है। कुछ खरोच आई है लेकिन इतने बड़े हादसे में उसे एक फैक्चर तक नहीं हुआ। युवक अपनी बाइक चलाकर पहुंचा। उसने जब लोगों को घटना की जानकारी दी तो किसी ने विश्वास नहीं किया लेकिन जब सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग वायरल हुई तो सभी हतप्रभ रह गई। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });