भोपाल। कश्मीर की वादियों से काले बादल मध्य प्रदेश की तरफ आ रहे हैं। इन बादलों के 29 फरवरी को पहुंचने की संभावना है। बादलों का यह कुनबा उत्तर प्रदेश से लेकर विदर्भ तक आसमान पर छाएगा (मौसम विशेषज्ञ इस टर्फ रेखा कितने हैं)। मध्य प्रदेश के 11 जिले इन बादलों की आगोश में होंगे। सभी जगह बारिश होगी।
29 फरवरी को मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश होगी
ग्वालियर, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, शाजापुर, भोपाल, देवास, सिवनी, होशंगाबाद, शहडोल और जबलपुर इन सभी इलाकों में 29 फरवरी को बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ओलावृष्टि नहीं होगी लेकिन बारिश होने की काफी हद तक संभावना है।
पूर्वी मध्य प्रदेश में पहले से ही बारिश हो रही है
कश्मीर से आने वाले यह बादल मध्यप्रदेश के उत्तर एवं पश्चिम क्षेत्र को कवर करेंगे। जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में पहले से ही बारिश हो रही है। पूर्वी मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि भी हुई है। इसके कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है।