उखड़ी सड़कों पर बिफरे विधायक, बोले 15 दिन में ठीक करो नही तो काम बंद | BHOPAL NEWS

भोपाल। कोलार में कोलार पाइप लाइन सीवेज योजना की लाइनो से जगह जगह खोदी गयी सड़को से नागरिक परेशान है । रविवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार के वार्ड 83 में राजधानी परियोजना प्रशासन के कार्यपालन यंत्री अजय श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री शकील अहमद, उप नगर यंत्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, जोनल अधिकारी, जोन 18 के सीवेज एवं पेय जल के सहायक यंत्री के साथ निरीक्षण किया। 

ज्ञात हो कि कोलार में कोलार पाइप लाइन एवं सीवेज योजना का काम करने वाली संबंधित एजेंसी सड़क खोद कर लाइन तो डाल रही है परंतु उसके रेस्टोरेशन का कार्य नही कर रही जिससे कोलार के गिरधर परिसर, गिरधर गार्डन, अवंतिका अपार्टमेंट, मंगेश हाइट, कृष्णा होम्स, दानिश कुंज से सलैया मार्ग के नागरिक परेशान है । विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया की टेंडर नियम के आधार पर कोलार पाइप लाइन एवं सीवेज योजना से जुड़ी निर्माण एजेंसी लगातार नियमो का उलंघन कर रही है । जिससे नागरिको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

निर्माण एजेंसी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ रविवार को निरीक्षण कर जल्द से जल्द जर्जर सड़को को ठीक करने के निर्देश दिए । विधायक शर्मा ने निर्माण एजेंसी एवं निगम प्रशासन को दो टूक शब्दों में कहा कि रविवार को दिए गए निर्देश के अनुरूप 15 दिन में सभी जर्जर सड़को का निर्माण कार्य कराएं उसके बाद नयी लाइन बिछाने का काम करें । गौरतलब है कि इन क्षेत्रों में धूल और गड्ढो की वजह से आम जनजीवन अस्तव्यस्त है । दिन रात दुर्घटनाएं हो रही है।

सनखेड़ी में सफाई के दिये निर्देश 

दौरे के दौरान सनखेड़ी पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा ने कीचड़ और मलबे से लबालब नालियों को देखकर प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को फटकार लगाते हुए नालियों की साफ सफाई एवं प्रतिदिन सफाई के निर्देश दिए।

ये रहे उपस्थित

निरीक्षण के दौरान सर्वश्री एमआईसी सदस्य भूपेंद्र माली, मंडल अध्यक्ष प्रदीप पाटीदार, बबलू सिंह नारायण सिंह चौहान, रामायण तिवारी, अरुण सिंह, राम रघुवंशी, डीके वर्मा, एल एम पांडे, गगनदीप,  आरके सूर्यवंशी, दिग्विजय सिंह, अजय मालवीय, मनीष श्रीवास्तव,  मुरली पाटीदार, जगदीश वर्मा, संदेश अग्रवाल, कमल विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });