जबलपुर के रेल यात्री ध्यान दें, 16-17 फरवरी को कई गाड़ियां निरस्त | JABALPUR RAIL NEWS

जबलपुर। जबलपुर से इटारसी की तरफ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण समाचार है। जबलपुर इटारसी रेल खंड के सोनतलाई से लेकर बागरातवा स्टेशन के बीच डबलिंग और नॉन लिंकिंग का काम चल रहा है। इसके चलते पश्चिम मध्य रेलवे ने कई गाड़ियां निरस्त कर दी है और कई गाड़ियों के रूट बदल दिए हैं। यदि आप 16-17 फरवरी को जबलपुर से इटारसी की तरफ यात्रा करने वाले हैं तो कृपया इस लिस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पमरे जबलपुर, श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि जबलपुर मंडल के इटारसी-जबलपुर खण्ड में सोनतलाई एवं बागरतवा स्टेशनों पर रेल दोहरीकरण हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किये जाने के कारण इस मार्ग की कई गाडिय़ों को निरस्त/आशिंक निरस्त एवं परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें आगामी 16 व 17 फरवरी को गाड़ी संख्या 22187-22188 हबीबगंज-जबलपुर- हबीबगंज इंटरसिटी, 12061-12061 हबीबगंज-जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस, 11273-74 इटारसी-कटनी-कटनी एक्सपे्रस, 11272-11271 इटारसी-भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस, 51189 इटारसी-इलाहाबाद छिवकी- इटारसी पैसेंजर, 51187-51188 भुसावल-कटनी-भुसावल पैसेंजर शामिल हैं। 

इस दौरान गाड़ी संख्या 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 18233/18234 बिलासपुर-भोपाल नर्मदा एक्सप्रेस, 15017/15018 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सभी और 11062/11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा पवन एक्सप्रेस दिनांक 16 एवं 17 फरवरी 2020 को जबलपुर -इटारसी के मध्य सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। 

आंशिक निरस्त गाडिय़ां

गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सपे्रस 15.02.2020 एवं 16. 02.2020 को कटनी मुड़वारा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी. 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सपे्रस 16 एवं 17 फरवरी को यहीं से चलेगी। 

लंबी दूरी की इन गाडिय़ों का मार्ग बदला

गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सपे्रस 15 व 16 फरवरी को कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल, 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सपे्रस 16 व 17 फरवरी को भोपाल-बीना-कटनीमुड़वारा, 12166 वाराणसी-एलटीटी एक्सपे्रस 15 फरवरी को कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी,, 16230 वाराणसी-मैसूर 15.02.2020 कटनी-बीना-ंभोपाल-इटारसी, 20905 वड़ोदरा-रीवा एक्सप्रेस 15 फरवरी को इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी, 20906 रीवा-वड़ोदरा एक्सप्रेस 16 फरवरी को कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी, 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 15 फरवरी को इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी, 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 15 फरवरी को कटनी-बीना- भोपाल-इटारसी, 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 16 फरवरी को कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल, 15267 रक्सौल-एलटीटी एक्सप्रेस 15फरवरी को कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस 15 फरवरी को इटारसी-भोपाल-बीना- कटनी, 12389 गया-चेन्नई इग्मोर एक्सेप्रेस 16 फरवरी को कटनी-बीना-ंभोपाल-ं इटारसी, 19058 वाराणसी-उधना एक्सपे्रस 16 फरवरी को, 15564 उधना-जयनगर एक्सपे्रस 16 फरवरी को इटारसी-ं 22191इन्दौर-जबलपुर ओवरनाईट एक्स. 17 फरवरी को भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा, 22192 जबलपुर-इन्दौर ओवरनाईट एक्स 17.02.2020 कटनी मुड़वारा-बीना- भोपाल, 22910 पुरी-बलसाड एक्सपे्रस 16 फरवरी को कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल, 22913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा एक्सपे्रस 16.02.2020, 17324 वाराणसी-हूबली एक्सपे्रस 16.02.2020 कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी, 15120 मण्डुवाडीह-रामेश्वरम एक्सपे्रस 16 फरवरी को कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी, 22937 राजकोट-रीवा एक्सपे्रस 16 फरवरी को इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी, 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सपे्रस 16 फरवरी को भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा, 17609 पटना-पूर्णा एक्सपे्रस 16 फरवरी को कटनी-ंउचयबीना-भोपाल-इटारसी, 01666 अगरतला-हबीबगंज एक्सपे्रस 15 फरवरी कटनी-बीना-भोपाल, 12361 आसनसोल-सीएसटीएम कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी एक्सपे्रस 16 फरवरी को इटारसी, 22354 बानसवाडि-पटना एक्सप्रेस 16 फरवरी को इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी, 12546 एलटीटी-रक्सौल एक्सप्रेस 17 फरवरी को इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी, 16359 एर्नाकुलम-पटना एक्सपे्रस 15 फरवरी को इटारसी-भोपाल-बीना- कटनी होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तित गाडिय़ां दमोह और सागर स्टेशन पर दो-दो मिनट तथा बीना और भोपाल स्टेशन पर पांच-पांच मिनट के लिए रुकेंगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });