बजट 2020: पढ़िए क्या-क्या महंगा हुआ, क्या कुछ सस्ता भी हुआ | BUDGET-2020 HIGHLIGHTS

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्तीय वर्ष 2020-21 का आम बजट पेश कर दिया। भारत के इतिहास में पहली बार था जब शनिवार के दिन बजट पेश किया गया। आम बजट के बाद आम नागरिक सिर्फ यह जानना चाहता है कि सरकार ने उसे कितनी राहत दी। उसकी जरूरत होगी कितनी चीजें सस्ती हो गई और कितनी महंगी। आइए एक नजर डालते हैं: 

रसोई घर में महंगाई

किचन इंग्रीडिएंट्स : तेल, बटर घी, पीनट बटर, मक्का, सोया फायबर, सोया प्रोटीन, अखरोट।
किचन एप्लाएंस : वाटर फिल्टर, फूड ग्राइंडर, ओवन, कुकर, ग्रिलर, रोस्टर।

महिलाओं का श्रंगार महंगा

अब सजना-संवरना भी महंगा पड़ेगा। कंघा, हेयरपिन, कर्लिंग पिन महंगी होगी। बिजली की प्रेस भी महंगी होगी। 
ग्रूमिंग : कंघा, हेयरपिन, कर्लिंग पिन, जूता, हेयर क्लिप, हेयर ड्रायर, शेवर, हेयर रिमूविंग एप्लाएंस।

बच्चों के खिलौने से लेकर वाटर हीटर तक सब महंगा

वाटर हीटर, फर्नीचर, लैम्प, लाइट फिटिंग, खिलौने, घंटी, टेबल फैन, सीलिंग फैन, ब्लोअर।

मेडिकल इक्विपमेंट्स, राशि रत्न और ट्रॉफी भी महंगी हुई

रत्न, मेडिकल इक्विपमेंट, शीशे का सामान, ट्रॉफी, सिगरेट, तम्बाकू, तम्बाकू महंगी होगी। 


बजट 2020 में सस्ता क्या हुआ

न्यूजप्रिंट, स्पोर्ट्स गुड्स, माइक्रोफोन, इलेक्ट्रिक वाहन, रॉ शुगर, प्लास्टिक केमिकल। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!