व्हाट्सएप की 22 ऐसी बातें जो बहुत कम लोग जानते हैं | GK IN HINDI

भारत में व्हाट्सएप का उपयोग सबसे ज्यादा लोग करते हैं। व्हाट्सएप ने भारत की कई कंपनियों का मैसेजिंग कारोबार लगभग पूरी तरह से ठप कर दिया है। क्या आप जानते हैं व्हाट्सएप 2009 में लांच किया गया था और मात्र 11 साल की उम्र में यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। आइए हम व्हाट्सएप के बारे में आपको कुछ बेहद रोचक जानकारियां बताते हैं। पश्चिम बंगाल के रहने वाले मनोज सिंह हाडा जो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सेवाएं देते हैं, ने बताया है कि:-

  • Whatsapp App 2009 में दो दोस्त Jan Koum और Brian Acton, ने मिल कर बनाया था। यह दोनों याहू कंपनी में काम करते थे। शायद वहां इन्हें अपने टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिला। 
  • इस मोबाइल एप्लीकेशन का नाम Whatsapp इसलिए रखा गया क्योंकि यह सुनने में  Whats Up के जैसा है और यह लोगों को एप्लीकेशन का यूज़ करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
  • दुनिया भर में इन दिनों सेल्फी खींची जाती है और सोशल मीडिया पर अपलोड की जाती है। इनमें से 27% सेल्फी व्हाट्सएप पर अपलोड की जाती है।
  • व्हाट्सप्प की कीमत NASA के एक साल के बजट से ज्यादा है जो की 17 बिलियन है। 
  • Whtasapp ने अपना Web Client जनवरी 2015 में लांच किया था।
  • Whatsapp दुनिया की 53 भाषाओँ में उपलब्ध है। 
  • व्हाट्सएप का उपयोग अब डेस्कटॉप पर भी किया जा सकता है।


  • व्हाट्सएप पर भेजे जाने वाले कुल मैसेज को यदि यूजर से डिवाइड करें तो प्रति यूजर औसत 1000 मैसेज प्रतिमाह आता है।
  • Nokia Series 40 एक ऐसा मोबाइल फोन है स्मार्टफोन नहीं है फिर भी इसमें व्हाट्सएप यूज किया जाता है।
  • व्हाट्सएप के सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में है। इनकी संख्या 7 करोड़ है।
  • Whatsapp पर 200000000 Audio हर रोज शेयर की जाती है।
  • 2008 में Jan Koum फेसबुक से नौकरी मांगने गए थे लेकिन फेसबुक ने इन्हें जॉब देने से इनकार कर दिया था। बाद में इन्हीं ने व्हाट्सएप बनाया और फेसबुक को खरीदना पड़ा।
  • Whatsapp और Skype जैसी सेवाओं की वज़ह से दुनियाभ़र की दूरसंचार कंपनियों को $386 बिलियन का नुकसान उठाना पड़ा हैं।


  • Whatsapp का एक यूजर एक दिन में औसतन 23 बार व्हाट्सएप्प को खोल के देखता है।
  • Nokia N95 सबसे पुराना फोन है जिसमें व्हाट्सऐप अभी भी चलती है।
  • एंड्राइड स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली एप्प्स में व्हॉट्सएप्प 5वे नंबर पर है।
  • Whatsapp पर 700000000 फोटो हर रोज शेयर की जाती है।
  • अप्रैल 2015 में व्हाट्सएप्प के 800000000 यूजर थे।
  • व्हाट्सएप पर वॉइस कॉलिंग के अलावा वीडियो कॉलिंग भी की जा सकती है।
  • एक यूजर एक सप्ताह में लगभग 195 मिनट्स तक Whatsapp का इस्तेमाल करता है।
  • Whatsapp पर 100000000 Video हर रोज शेयर की जाती है।
  • हर रोज 1000000 लोग व्हाट्सप्प से जुड़ रहे है।
  • फेसबुक ने व्हाट्सप्प को 19 बिलियन में खरीदा लेकिन फेसबुक से पहले गूगल ने 10 बिलियन का ऑफर दिया था। यदि व्हाट्सएप को गूगल खरीद लेता तो फेसबुक के अस्तित्व पर संकट आ जाता।

Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article
(current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!