CBSC BOARD STUDENTS के लिए TOLL-FREE TIPS, लाइव काउंसलिंग, और YOUTUBE CHANNEL

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  (Central Board of Secondary Education) द्वारा हाई स्कूल (10th) और हायर सेकेंडरी स्कूल (12th) के स्टूडेंट्स के लिए प्री एग्जाम साइकोलॉजिकल काउंसलिंग शुरू हो गई है। यह लगातार 30 मार्च तक चलेगी। इसके तहत सभी सुविधाएं निशुल्क हैं। कोई भी स्टूडेंट कहीं से भी टोल फ्री नंबर पर फोन कर सकता है या फिर लाइव काउंसलिंग में भाग ले सकता है। इसके अलावा सीबीएसई ने यूट्यूब चैनल भी लांच कर दिया है। 

CBSE IVRS टोल फ्री नंबर क्या है, कब से कब तक फोन कर सकते हैं

टोल फ्री नंबर 1800118004 पर फोन कर सकते हैं। इस नंबर पर कभी भी, कहीं से भी और जितनी बार चाहें उतनी बार कॉल कर सकते हैं। इसके तहत स्टूडेंट्स और पैरेंट्स फोन करके प्री-रिकॉर्डेड कॉल सुन सकते हैं, जिसमें तैयारी के टिप्स, स्ट्रेस मैनेजमेंट, सीबीएसई के महत्वपूर्ण कार्यालयों के नंबर मौजूद होंगे। 

CBSE की लाइव टेली-काउंसिलिंग का टाइम क्या है | LIVE TELE COUNSELING TIME

टोल फ्री नंबर 1800118004 पर ही फोन करके लाइव टेली-काउंसिलिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसमें सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के 95 प्रिंसिपल और ट्रेंड काउंसलर्स मदद के लिए तैयार रहेंगे। 22 प्रिंसिपल देश के बाहर से लाइव टेली-काउंसिलिंग के लिए उपलब्ध होंगे।

CBSE का ऑफिशियल यूट्यूब चैनल

www.cbse.nic.in पर जाकर काउंसिलिंग टैब पर क्लिक करके ऑडियो-विजुअल प्रेजेंटेशन देख सकते हैं। यहां एग्रेशन, इंटरनेट एडिक्शन, तनाव, परीक्षा की चिंता, लर्निंग डिसएबिलिटी, लाइफ स्किल्स पर वीडियो हैं। 
सीबीएसई के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });