भोपाल। तनाव भरे माहौल में भोपाल स्थित उर्दू अकादमी के ऑफिस से एक कर्मचारी ने राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटा दी। जैसे ही इसकी जानकारी सार्वजनिक हुई, हंगामा शुरू हो गया। प्राथमिक जांच में जिम्मेदार पाए गए कर्मचारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने अपने समर्थकों के साथ उर्दू अकादमी पहुंचकर प्रदर्शन किया। अब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की फोटो पहले की तरह फिर से अकादमी में लगा दी गई हैं। बता दें कुछ दिन पहले ही पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी की नियुक्ति उर्दू अकादमी के अध्यक्ष पद पर की गई थी।
कुरैशी अध्यक्ष पद संभालने के बाद अवकाश लेकर लखनऊ चले गए। इसी बीच अकादमी के कार्यालय में लगी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीरें हटने की खबरें आई तो मामले ने तूल पकड़ लिया। भाजपा ने इसे राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए प्रदर्शन किया।