ग्वालियर। थाना प्रभारी घाटीगांव पप्पू सिंह यादव को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि थाना घाटीगांव में अपहरण एवं डकैती के प्रकरण में फरार चल रहे ईनामी बदमाश सोहन सिंह सोलिया पुत्र प्रभुदयाल सिंह सोलिया उम्र 30 साल निवासी आरोन निवासी दर्पण कालोनी थाटीपुर को आरोन पाटई रोड हाईवे के पास देखा गया है।
उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी घाटीगांव पप्पू सिंह यादव की टीम को साथ लेकर मुखबिर के बताये थाना की घेराबंदी कर फरार ईनामी बदमाश को धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सोहन सिंह सोलिया पुत्र प्रभूदयाल सिंह सोलिया उम्र 30 साल निवासी आरोन थाटीपुर बताया।
गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 2500 रुपये का ईनाम घोषित गया गया था। उक्त फरारी ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पप्पू सिंह यादव मुनेश सिंह, जितेन्द्र गुर्जर, भूपेन्द्र सिंह, शिल्पी सिकरवार, राजवीर गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।