पंकज सिकरवार हत्याकांड का आरोपी भदौरिया गिरफ्तार | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। आरोपी परमाल सिंह तोमर द्वारा अपने साथी राधे तोमर, सोनू तोमर व आशु तोमर, संजय तोमर, रमन चौहान ,भाई जी चौहान, हरि ओम भदौरिया व मनोज चौहान व अन्य साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश पर से मां वैष्णव पुरम हजीरा पर पंकज सिकरवार की पिस्टलों से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर हत्या की थी जिस पर थाना हजीरा पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया। 

उक्त अपराध में आरोपी राधे तोमर ,बालिस्टर राजावत, शैलू तोमर, राघवेंद्र तोमर, तारे तोमर, गुलशन तोमर, अजय उर्फ सोनू तोमर, भाईजी उर्फ नीरज चौहान, परमाल तोमर, रामू तोमर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष आरोपी 30,000 -30,000रुपये  के ईनामी  सोनू तोमर निवासी चिन्ते का पुरा व आशु तोमर निवासी भोंनपुरा, 10,000-10,000 रुपये के ईनामी रमन चौहान निवासी गदाई पुरा व संजय तोमर निवासी नई कॉलोनी नम्बर 2 व 5000-5000 रुपये के ईनामी हरि ओम भदौरिया निवासी माड़ेंन व मनोज चौहान निवासी गदाई पुरा व अजय भदौरिया निवासी माड़ेन  की तलाश जारी थी। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीतभसीन निर्देशन में फरारी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 

नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा रवि भदौरिया की सूचना पर पुलिस थाना हजीरा ग्वालियर टी आई आलोक परिहार ने अपनी टीम के साथ दाने बाबा मंदिर के पास ग्वालियर से 5,000 रुपये का ईनामी हरि ओम भदौरिया उर्फ जितेंद्र सिंह भदौरिया  पुत्र राज कुमार सिंह भदौरिया उम्र 25 वर्ष निवासी माड़ेन भिंड को गिरफ्तार किया। पंकज सिकरवार हत्या कांड के षड्यंत्र में आरोपी हरि ओम भदौरिया शामिल था। पुलिस थाना हजीरा व क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्राम मानहड़ (माड़ेन) में कई बार दबिस दी थी।

गिरफ्तारी में पुलिस टीम की भूमिका - एसआई अभिलाख सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, आरक्षक लेखराज गुर्जर, जनक सिंह, शिव सिंह, पंकज तोमर, अशोक सिकरवार व राहुल राजावत की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!