ग्वालियर। शुक्रवार 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है। इसी के साथ एक दुखद खबर भी आ रही है। ग्वालियर किले के नीचे से युवक-युवती की लाश मिली है। युवक की पहचान एसएएफ जवान के रूप में हुई है। युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
ग्वालियर पुलिस को किले के नीचे युवक-युवती के शव पड़े होने की सूचना मिली थी। इनमें से युवक की पहचान हो गई है। उसका नाम अरुण कुमार बताया गया है। अरुण कुमार SAF का जवान है। वह 15वीं बटालियन इंदौर में पदस्थ था। उसके शव के पास एक युवती का शव भी मिला है। युवती की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं है। स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह कोई हादसा है, आत्महत्या या फिर हत्या।