ग्वालियर। छात्रा से दोस्ती कर युवक साथी के साथ उसे घुमाने का झांसा देकर दिल्ली ले गया और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। वारदात महाराजपुरा थाना क्षेत्र की है। किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर आई छात्रा थाने पहुंची और वारदात की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
डांग गुठीना निवासी 21 वर्षीय युवती थाने पहुंची और बताया कि कुछ दिन पहले उसकी दोस्ती मोहम्मद खान और अमर से हुई थी। बीती 4 फरवरी को वह बाजार जा रही थी कि तभी रास्ते में उसे मोहम्मद खान और अमर मिले। उन्होंने उसे घुमाने का झांसा दिया और उसे दिल्ली ले गए।
यहां पर मोहम्मद खान ने उसे और उसके भाई को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद यहां से उसे लेकर अलीगढ़ पहुंचे और वहां पर अमर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी बीच उसे वहां से भागने का मौका लगा और वह भाग कर वापस आ गई। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।