ग्वालियर मेला में हिमेश रेशमिया का लाइव कॉन्सर्ट | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। ग्वालियर एवं आसपास के म्यूजिक लवर्स के लिए गुड न्यूज़ है। बॉलीवुड के फेमस सिंगर हिमेश रेशमिया का लाइव कंसर्ट होने जा रहा है। इसके लिए 9 फरवरी की तारीख तय की गई है। शाम 7:00 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी। हिमेश रेशमिया के साथ उनकी टीम के 50 कलाकार एक साथ परफॉर्म करेंगे। ग्वालियर मेला की कल्चरल एक्टिविटीज में यह अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा।

ग्वालियर मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी नवीन परांडे ने बताया कि इस बार के मेले का यह बड़ा कार्यक्रम रहेगा, इसलिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हिमेश कुसुमाकर रंगमंच पर प्रस्तुति देंगे, जो सामान्य से 9 फीट ऊंचा रहेगा। 

केवल 3000 लोगों को एंट्री मिलेगी

मंच के सामने तीन हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। वीआईपी लोगों को एंट्री पास से ही दी जाएगी। उन्होंने बताया मेले में प्रस्तुति देने के लिए 50 सदस्यों की टीम आ रही है। मंच और दर्शकों के बीच की दूरी 20 फीट की रहेगी। बीच में पुलिस जवानों के अलावा हिमेश के पर्सनल बाउंसर भी रहेंगे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });