अक्सर ऐसा हो जाता है हम अपने मोबाइल के लिए फास्ट चार्जिंग वाला है एडॉप्टर तो ले आते हैं लेकिन डाटा केबल पर ध्यान नहीं देते, नतीजा मोबाइल की चार्जिंग फास्ट नहीं हो पाती और हम मोबाइल एडॉप्टर पर डाउट करते रहते हैं। आइए समझने की कोशिश करते हैं, फास्ट चार्जिंग मोबाइल एडॉप्टर के साथ फास्ट चार्जिंग डाटा केबल की क्वालिटी का पता कैसे करें।
फास्ट चार्जिंग डाटा केबल की पहचान करना बहुत ही आसान है। आपको केवल डाटा केबल के बॉक्स को ध्यान से देखना है। इस बॉक्स पर AMP के साथ कोई संख्या लिखी होती है। यह 2.1 से लेकर 3 तक हो सकती है। इसी संख्या से पता लगता है कि डाटा केबल फास्ट चार्जिंग मोबाइल एडॉप्टर को कितना सपोर्ट करेगी।
जैसा की संख्या से पता चलता है 2.1 AMP की तुलना में 2.4 AMP ज्यादा बेस्ट है और 3 AMP इन सब से अच्छा है। फिलहाल फास्ट चार्जिंग मोबाइल डाटा केबल की इतने ही मॉडल उपलब्ध हैं। भविष्य में जो भी आएंगे उनका क्रम भी इसी प्रकार होगा। डाटा केबल खरीदने से पहले कृपया ध्यान पूर्वक देख लें की बॉक्स पूरी तरह से सील बंद है। कहीं ऐसा ना हो गया असली बॉक्स में नकली डाटा केबल बेची जा रही हो।