नई दिल्ली। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गई है। इसी के साथ इंस्टीट्यूट ने मई 2020 में होने वाले एग्जाम का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। आईसीएआई में रजिस्ट्रेशन के लिए लास्ट डेट 26 फरवरी 2020 तक की गई है। लेट फीस के साथ 4 मार्च 2020 तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
फाउंडेशन ओल्ड कोर्स के एग्जाम 11 मई से शुरू होंगे और 17 मई तक चलेंगे। इसी तरह इंटरमीडिएट या आईपीसी की के पुराने कोर्स के पहले ग्रुप के एग्जाम का शेड्यूल 3 मई से 10 मई तक का रखा गया। दूसरे ग्रुप के एग्जाम 12 मई 16 मई तक चलेंगे। इंटर नए कोर्स के पहले ग्रुप के एग्जाम 3 मई को शुरू होंगे और 10 मई को खत्म होंगे। दूसरे ग्रुप का एग्जाम टाइम 12 मई से 18 मई तय किया गया है।
सीए फाइनल पुराने कोर्स के पहले ग्रुप के एग्जाम 2 मई से 9 मई तक चलेंगे। दूसरे ग्रुप के एग्जाम 11 मई 17 मई तक चलेंगे। सीए फाइनल नए कोर्स के पहले ग्रुप का पहला पेपर दो मई को होगा और अंतिम पेपर की तारीख 9 मई रखी गई है। दूसरे ग्रुप के एग्जाम 11 मई से 17 मई तक चलेंगे।