भोपाल। बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित समारोह आइफा अवॉर्ड्स का भोपाल में ऑफिशल अनाउंसमेंट कर दिया गया। मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने आइफा अवॉर्ड्स के लिए पहला टिकट खरीदा। इस अवसर पर बॉलीवुड स्टार कमलनाथ और जैकलीन फर्नांडिस मौजूद थी। याद दिला दें कि यह दूसरी बार है जब आइफा अवॉर्ड भारत में हो रहा है। 2019 में मुंबई में आयोजित किया गया था और 2020 में मध्यप्रदेश में आयोजित किया जा रहा है।
1 दिन भोपाल और 2 दिन इंदौर में होगा आइफा अवॉर्ड 2020 | IIFA 2020 DATE
आईफा 2020 का आयोजन 27 से 29 मार्च के बीच कराया जाएगा। एक दिन भोपाल और बाकी आयोजन इंदौर में होंगे। आईफा अवाॅर्ड में 400 से अधिक फिल्म कलाकार समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री से पांच हजार से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे। आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट ने होलकर स्टेडियम और डेली कॉलेज की लोकेशंस देखी हैं।
90 देशों में होगा आईफा अवाॅर्ड 2020 का प्रसारण
जानकारी के अनुसार, आईफा अवाॅर्ड्स समारोह का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में किया जाएगा, जिस पर 30 करोड़ रुपए व्यय होंगे। तीन दिन का यह समारोह एक दिन भोपाल और दो दिन इंदौर में होगा। पहला आईफा अवाॅर्ड्स समारोह 2000 में लंदन में आयोजित किया गया था।