इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट (आईआईएफएम) ने 2020-22 के अंतर्गत दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन फॉरेस्ट्री मैनेजमेंट (पीजीडीएफएम) व पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन सस्टेनेबिलिटी मैनेजमेंट (पीजीडीएसएम) में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
इसके अनुसार दोनों पाठ्यक्रमों में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। संस्थान द्वारा जारी जानकारी के अनुसार पीजीडीएफएम में 150 सीटें और पीजीडीएएसएम में 50 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश का आधार कैट व जेवियर एप्टीट्यूट टेस्ट के प्राप्तांक होंगे। इसके अलावा 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक करने वाले उम्मीदवारों के साथ ही स्नातक अंतिम वर्ष में अध्यनरत विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं।