भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भदभदा के पास IIFM के सामने झुग्गी बस्ती में आग लग गई। इस आग में कई झुग्गी झोपड़ियां जलकर स्वाहा हो गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया है परंतु दर्जनों लोगों की पूरी गृहस्थी तबाह हो चुकी है। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी मौके पर पहुंचे।
रात करीब 9:00 बजे मांड़बा बस्ती की झुग्गियों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। जब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच पाती तब तक आग लग चुकी थी। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। नेहरू नगर पर हुए इस हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई है लेकिन दर्जनों गरीबों की पूरी की पूरी गृहस्थी बर्बाद हो गई।
भोपाल दक्षिण के विधायक एवं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा सूचना मिलते ही सबसे पहले मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि मांड़बा बस्ती की झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिलने पर अग्नि पीड़ित परिवारों से अपने सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को छोड़ कर तुरंत मिलने पहुँचा और उनके रहने ,ठहरने ,भोजन आदि की व्यवस्थाएं करवाई।