रहने के लिए इंदौर देश का चौथा सबसे अच्छा शहर: सरल जीवन सूचकांक | INDORE NEWS

Bhopal Samachar
इंदौर। इंदौर के नागरिकों के लिए एक और गुड न्यूज़ है। जहां एक और दिल्ली जैसे शहर इंसान के रहने के लायक नहीं बचे वही इंदौर लगातार बेहतर होता जा रहा है। सरल जीवन सूचकांक के अनुसार इंसानों के रहने के लिए इंदौर भारत का चौथा सबसे अच्छा शहर है।

पब्लिक फीडबैक लगातार जारी है 29 फरवरी तक शहर के लोग इस फीडबैक में शामिल होकर शहर को नंबर वन बना सकते हैं। इसी को लेकर विभिन्न विभागों से जानकारी अपलोड की जाना हैं। इसकी नोडल एजेंसी नगर निगम है। इसके लिए सिटी बस ऑफिस में प्रशासन, स्वास्थ्य, वन, शिक्षा विभाग व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ निगमायुक्त आशीष सिंह ने बैठक ली। 

इसमें प्रतिनिधियों को सरल जीवन सूचकांक 2019 सर्वेक्षण की जानकारी देते हुए निगमायुक्त ने कहा कि इसमें सभी विभागों से जुड़ी जानकारियां अपलोड की जाना हैं। देश के रहने योग्य शहरों की रैंकिंग में इंदौर को पहले स्थान पर लाने के लिए रहवासी ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक फीडबैक वेबसाइट और कोड पर स्कैन कर दे सकते हैं।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!