IPPB APP यहां से DOWNLOAD करें, india post payment bank app

पोस्ट ऑफिस खाताधारक (post office account holder) इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ऐप (india post payment Bank mobile application) के माध्यम से आसानी से अपने बेसिक ट्रांजेक्शंस (basic transactions) पूरे कर सकते हैं। आईपीपीबी के जरिए कोई भी आसानी से अपना बैलेंस चेक कर सकता है, पैसा ट्रांसफर कर सकता है और दूसरे कई वित्तीय लेनदेन जारी रख सकता है। पहले जो काम पोस्ट ऑफिस में जाकर होते थे वे कई काम अब आईपीपीबी के जरिए हो सकते हैं।

आरडी (RD), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSA) पोस्ट ऑफिस की कुछ सेविंग डिपॉजिट स्कीम्स हैं। आईपीपीबी इन स्कीम्स के ग्राहकों को भी ट्राजेक्शंस की अनुमति देता है। आइए जानते हैं कि IPPB के जरिए पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट से कैसे पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।

IPPB MPBILE APP कैसे उपयोग करें

1. सबसे पहले आपको डीओपी सर्विसेज में जाना है और आरडी, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि अकाउंट व लोन अगेंस्ट आरडी में से किसी एक को चुनिए।
2. अगर आप अपने पीपीएफ अकाउंट में पैसा जमा कराना चाहते हैं, तो प्रोविडेंट फंड पर क्लिक करिए।
3. अब अपना पीपीएफ अकाउंट नंबर और डीओपी कस्टमर आईडी दर्ज करें।
4. जितनी रकम जमा करना चाहते हैं, उतनी रकम दर्ज करें और 'Pay' ऑप्शन पर क्लिक करें। इस ऐप के जरिये सक्सेसफुल पेंमेंट ट्रांसफर होने पर आईपीपीबी आपको सूचना भेज देगा।

ग्राहक आईपीपीबी बेसिक सेविंग अकाउंट के जरिए पोस्ट ऑफिस के दूसरे कई निवेश विकल्प चुन सकते हैं और रेगूलर पेमेंट कर सकते हैं। ग्राहक आईपीपीबी ऐप को अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप का ऑपरेटिंग प्रोसीजर नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए भिन्न-भिन्न होगा।

नए ग्राहकों को अब केवल बेसिक रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए एक बार अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना होगा। एक बार जब उनका डिजिटल सेविंग अकाउंट खुल जाएगा, तो वे अपने सभी लेनदेन आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं। वहीं, मौजूदा ग्राहकों को अपना अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी और जन्मतिथि अपने रजिस्टर्ड  मोबाइल नंबर से डालनी होगी और उन्हें एक ओटीपी मिल जाएगा। अब उन्हें एक एमपिन सेट कर ओटीपी डालना होगा और उनकी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाएगी।
IPPB MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!