भोपाल में IPS अधिकारियों की नाव पलटी, 10 डूबे (वीडियो देखें) | BHOPAL NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों चल रही भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की आईपीएस मीट के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। वाटर स्पोर्ट्स के बीच एक नाउ अचानक पलट गई और उसमें सवार सभी लोग पानी में डूब गए। इस बोट में डीजीपी वीके सिंह की पत्नी भी सवार थी। 

आईपीएस मिनट के दौरान आज वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया था। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और उनके परिवार के लोग भोपाल के बड़े तालाब में वाटर स्पोर्ट्स में भाग ले रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। एक नाव का संतुलन अचानक बिगड़ा और वह पलट गई। इस नाव में कुल 10 लोग सवार थे। सेफ्टी गार्ड ने सभी लोगो को बाहर निकाला हादसे में कोई हताहत नहीं।

बताया गया कि जो वोट हादसे का शिकार हुई उसमें डीजीपी वीके सिंह की पत्नी तुहीन सिंह, आईपीएस राजेश चावला और उनकी वाइफ सुनीता चावला, ADG विजय कटारिया के बेटे दीपांशु कटारिया, Ips अरजरिया का बेटा अपूर्व अरजरिया, पुरषोत्तम शर्मा की पत्नी प्रिया शर्मा सवार थे। इनके अलावा अकादमी के दो लोग और एक ड्रमर वोट पर सवार थे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!