भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की अंकसूची में संशोधन के लिए अब ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। आप किसी भी जगह से अप्लाई कर सकते हैं। अब ऑफलाइन लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही आपको अपने दस्तावेज लेकर भोपाल जाना पड़ेगा।
आज से पहले भी आवेदन तो ऑनलाइन नहीं होते थे लेकिन डॉक्युमेंट सबमिट करने के लिए भोपाल आना पड़ता था। अब अपने उत्कृष्ट विद्यालय में आप डॉक्युमेंट सबमिट कर सकते हैं। हाल ही में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह आदेश जारी किए हैं। इसमें कहा है कि जिले की समन्वय संस्था द्वारा परीक्षा के दौरान ऑनलाइन आवेदन की हार्ड काॅपी जमा करवाने से लेकर रोल नंबर, परीक्षा के पेपर और कॉपियों का वितरण किया जाता है।
इसके साथ ही अब अंकसूची संबंधी कार्य भी वहीं किया जाएगा। जानकारी अनुसार इस आशय के आदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रत्येक जिले की समन्वय संस्था के प्राचार्यों को भेज दिए हैं। यहां विद्यार्थियों को अॉनलाइन आवेदन कर दस्तावेज जमा कराने होंगे। इसके बाद उन्हें भोपाल आने-जाने की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा।