भोपाल। बहुजन समाज पार्टी की दबंग विधायक रामबाई अब अस्थाई कर्मचारियों के समर्थन में आ गई हैं। उनका कहना है कि मध्य प्रदेश के भ्रष्ट अधिकारी मुख्यमंत्री कमलनाथ को मिस कर रहे हैं। वर्षों से काम कर रहे अस्थाई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है। उनका कहना है कि यह अन्याय है।
बीएसपी विधायक रामबाई से मिलने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर आए थे। विधायक ने कहा कि इस तरह से कर्मचारियों को निकालना गलत बात है। जो कर्मचारी वर्षों से काम कर रहे हैं उनकी सेवाएं समाप्त करना अन्याय है। मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों, अतिथि विद्वान, संविदा कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटर आदि को नौकरी से इसलिए निकाला जा रहा है ताकि नई भर्तियां करके रिश्वत में काला धन कमाया जा सके।
बीएसपी विधायक रामबाई ने कहा कि इस मामले को लेकर में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलूंगी। उन्हें बताऊंगी कि अधिकारी और मंत्री आपको मिस गाइड कर रहे हैं। आपके पास तक सही जानकारी नहीं पहुंच रही है।