सतना में नर्मदा का पानी जल्द ही लाया जाएगा: पर्यटन मंत्री | MP NEWS

भोपाल। नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने कहा है कि सतना जिले में नर्मदा का पानी प्राथमिकता से लाया जायेगा। नर्मदा का पानी आने से जिले के किसानों को सिंचाई की सुविधा और नागरिकों को पीने का पानी उपलब्ध होगा। मंत्री श्री बघेल आज सतना जिले के नागौद में स्व. कुंवर अर्जुन सिंह स्मृति फुटबाल टुर्नामेंट के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री श्री बघेल ने बताया कि सतना जिले में नर्मदा का पानी लाने के लिये 15 वर्ष पहले कार्ययोजना तैयार की गई थी। उन्होंने बताया कि हाल ही में रीवा में विभागीय अधिकारियों की बैठक में बरगी परियोजना से जुड़ी तमाम अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिये गये हैं। कार्यक्रम को विधायक श्री राजेश कुमार शुक्ला, पूर्व मंत्री श्री अजय सिंह और पूर्व विधायक श्री यादवेन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया। 

स्व. कुंवर अर्जुन सिंह स्मृति लीग फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सीआरपीएफ जालंधर एवं बंगलौर की टीम के बीच खेला गया। फाइनल मैच में सीआरपीएफ जालंधर की टीम विजयी रही। अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान की गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });