पुलिस कमिश्नर सिस्टम मेरे एजेंडे में शामिल है: मुख्यमंत्री कमलनाथ | MP NEWS

CM Kamal Nath statement @ police commissioner system

ips meet 2020
भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर दोहराया है कि मध्य प्रदेश में पुलिस कमिश्नर सिस्टम उनके एजेंडे में शामिल है। तात्पर्य यह कि भले ही आईएएस लॉबी के दबाव में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू नहीं हो पाया हो परंतु जैसे ही उचित समय आएगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू कर दिया जाएगा। सीएम कमलनाथ आईपीएस मीट को संबोधित कर रहे थे।

IPS मीट 2020 के अवसर पर आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश पुलिस ने हर चुनौती का डटकर सामना किया है। पुलिस का काम बेहद टफ होता है। पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लागू किये जाने की विजय यादव ने की मांग कहा एमपी में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लाना ज़रूरी है। 

डीजीपी ने सीएम कमलनाथ को iifa की बधाई दी। इस दौरान डीजीपी ने मध्य प्रदेश पुलिस की उपलब्धियां भी गिनाई। उन्होंने बताया कि स्मार्ट पुलिसिंग किस तरह से सफलताएं प्राप्त कर रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि पुलिस कमिश्नर सिस्टम उनके एजेंडे में है। इस तरह उन्होंने आईपीएस एसोसिएशन को निश्चिंत रहने की सलाह दी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });