भोपाल। खबर छिंदवाड़ा से आ रही है। यहां मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में उनकी कैबिनेट मंत्री का अपमान हुआ है। मामला होटल द करण में आयोजित भारिया जनजाति के सम्मेलन का है। आयोजकों ने छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे को अपमानित किया।
मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा की यात्रा पर है। विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के अलावा मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदिवासी समाज की भारिया जनजाति के एक सम्मेलन को संबोधित किया। मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे भी मौजूद थे। स्थानीय सांसद नकुल नाथ भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
आयोजकों ने मुख्यमंत्री और सांसद के बैठने के लिए विशेष प्रकार की कुर्सियों का इंतजाम किया जबकि कैबिनेट मंत्री को बैठने के लिए कुछ इस तरह की कुर्सी लगाई गई जो भेदभाव का आवाज करा रही थी। जैसे मंत्री को सांसद से छोटा बताया गया हो। जैसे मंत्री को अपमानित किया जा रहा हो।