भोपाल। कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र को लेकर दिए गए बयान के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मिले। आधिकारिक रूप से उन्होंने बताया कि वचन पत्र को लेकर उनकी सोनिया गांधी से बात हुई है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सड़कों पर उतरने की धमकी दी थी
ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर कांग्रेस और कमलनाथ सरकार के खिलाफ मुखर दिखाई दिए। सबसे पहले उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को बेहद निराशाजनक बताते हुए कांग्रेस पार्टी की कार्यप्रणाली में बदलाव की सख्त जरूरत वाला बयान दिया और फिर उसके बाद अतिथि शिक्षकों की नियमितीकरण की मांग के समर्थन में कमलनाथ सरकार को हिला देने वाला बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह कुछ समय और इंतजार करेंगे। यदि कमलनाथ सरकार ने वचन पत्र का 1-1 वचन पूरा नहीं किया तो वह खुद सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
न्यूज़ एजेंसी एनआईए द्वारा जारी मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान
Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath in Delhi: I met and discussed on various topics with Sonia Gandhi Ji. We discussed the preparations for the Panchayat and Municipal Corporation elections in Madhya Pradesh.Also discussed our progress in the state as per our promise letter.