भोपाल। आज NSUI कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में भोज विवि पहुँच कर कुलपति जयंत सोनवलकर को हटाए जाने की मांग को ले कर कुलपति का पुतला फूंका। NSUI ने कुलपति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
कुलपति जयंत सोनवलकर पर NSUI के आरोप
1)कुलपति द्वारा नियम विरुद्ध अवैध नियुक्तियां की गई है और इनका नियमतिकरण भी किया गया है।
2) कुलपति द्वारा बगैर टेंडर प्रक्रियाओं को अपनाएं चहेतों को उपकृत करने के लिए शासन के नियमो को ठेंगा दिखा कर ठेके दिए जा रहे है और उनका भुगतान किया जा रहा है जिस से विवि एवं शासन को भारी वित्तिय नुकसान हुआ है।
3)इनके द्वारा निजी संस्थाओ से कॉमिशन के लालच में सांठगांठ कर विद्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करवाने का दबाव बनाया जाता है
4)इनकी नियुक्ति फर्जी कागजों के आधार पर हुई है जिसकी जांच चल रही है।
5)इनके द्वारा लगातार माननीय न्ययालय के आदेशों को अवेलहन की जा रही है।
NSUI का आरोप है कि भोज विवि शिक्षा माफियाओं का गढ़ बान चुका है जिसको कुलपति महोदय द्वारा संचालित किया जाता है। NSUI तत्काल ऐसे कुलपति को हटाने की मांग करती है। जल्द NSUI सभी साक्ष्यों के साथ राजभवन एवं EOW, लोकायुक्त कार्यलय में भी शिकायत दर्ज करवाएंगे।
NSUI नेताओं में प्रकाश चौकसे, विवेक त्रिपाठी,आशुतोष चौकसे,आकाश चौहान,राहुल मंडलोई,देव शर्मा,रवि परमार,सुहीद्र तिवारी,सोहन मेवाड़ा,शैलेन्द्र लोधी,वरुण,आदित्य ,समर्थ समहदीय,प्रसून,लकी आदि उपस्तिथ रहे।