SABORO MILK का सैंपल अमानक पाया गया, नोटिस जारी | BUSINESS NEWS

भोपाल। MAHINDRA कंपनी की दूध डेयरी SABORO DAIRY का उत्पादन सब और दूध का सैंपल फेल हो गया है। सरकारी लैब की जांच में सैंपल अमानक पाया गया है। प्रशासन ने विक्रेता को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

राज्य खाद्य प्रयोगशाला से रिपोर्ट में सबोरो दूध में फैट की मात्रा तय मापदंड से आधी मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद अब अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने विक्रेता को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि कंपनी अपनी इच्छा के मुताबिक तय समय में दूसरे सैंपल की जांच करा सकती है। इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एडीएम कोर्ट में प्रकरण दायर किया जाएगा। 

बता दें कि पिछले साल सितंबर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस धाकड़ ने नूर महल रोड स्थित संजीव डेयरी से डबल टोंड दूध के सैंपल लिए थे। राज्य खाद्य प्रयोगशाला में हुई जांच में यह अमानक पाया गया है। इसके अलावा खुला घी भी एक सैंपल अमानक मिला है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!