भोपाल। खबर मिली है कि मध्य प्रदेश के कृषि विभाग ने अपने संविदा कर्मचारियों की वेतन वृद्धि कर दी है। संविदा कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। वह समान काम समान वेतन की मांग कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मानदेय बढ़ाने के लिए गए फैसले से कृषि विभाग के संविदा कर्मचारी बहुत खुश है। ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर को अब 30 हजार रुपए मिलेंगे, ब्लॉक सहायक टेक्नोलॉजी मैनेजर को 25 हजार रुपए मिलेंगे, लेखापाल को 22 हजार रुपए मिलेंगे। 648 संविदा कर्मचारियों की वापसी की जाएगी, ये कर्मचारी वॉटरशेड मिशन में कार्यरत थे। हाई पावर परिषद ने इनकी वापसी को मंजूरी दी है।
नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं संविदा कर्मचारी
विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी ने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वचन दिया था। कर्मचारी कमलनाथ सरकार से वचन निभाने की मांग कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि नगरीय निकाय चुनाव से पहले कर्मचारियों का आक्रोश शांत करने के लिए सरकार कुछ और भी कदम उठा रही है।