Samvida karmchari for health insurance and retirement plan
भोपाल। म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर सहित एक प्रतिनिधि मंडल ने जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा को ज्ञापन सौंपकर माँग की कि राज्य शासन के द्वारा कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना नियमित और सेवा निवृत्त शासकीय कर्मचारियों के लिए लागू की है इसके आदेश भी जारी हो चुके हैं लेकिन इस योजना में संविदा कर्मचारियों और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को छोड़ दिया गया है।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने जनसंपर्क मंत्री माननीय पी सी शर्मा को अवगत कराया कि संविदा कर्मचारी और नियमित कर्मचारी दोनों एक ही विभाग में समान काम करते हैं लेकिन संविदा कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है, जिससे संविदा कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।
अत: संविदा कर्मचारियों को कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू की जाये । प्रतिनिधि मंडल में संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के महामंत्री रमेश सिंह , राजेश कपूर , अवध कुमार गर्ग आदि कर्मचारी नेता उपस्थित थे।