Sarthak app by MP government direct link for installation
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए सार्थक ऐप लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल एप्लीकेशन सभी कर्मचारियों के मोबाइल में होना अनिवार्य है। इसके लिए प्रशासनिक आदेश जारी होना शुरू हो गए हैं।
खंडवा में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी कर्मचारी ‘‘सार्थक‘‘ एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करें तथा इसी एप के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करायें।
उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी द्वारा सार्थक एप पर उपस्थिति दर्ज नही कराई जाती है तो उनका वेतन रोकने की कार्यवाही करें। बता दें कि इस एप्लीकेशन के माध्यम से कर्मचारियों की उपस्थिति तो दर्ज होगी ही इसके अलावा छुट्टी के आवेदन भी सार्थक ऐप के माध्यम से ही सबमिट किए जा सकेंगे। कर्मचारियों का शासन से कम्युनिकेशन सार्थक ऐप के माध्यम से ही होगा।
अपने MOBILE में अभी SARTHAK APP DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें