जबलपुर। सौभाग्य योजना की आंधी ने कई अफसरों को प्रभावित कर दिया है। गुरुवार की देर शाम पूर्व क्षेत्र कंपनी ने थोक में तबादला आदेश जारी किए। पता चला कि ऊर्जा मंत्रालय से सीधे तत्काल प्रभाव से आदेश जारी करने के निर्देश मिले हैं। इसमें मुख्य अभियंता जबलपुर संभाग के प्रकाश दुबे का नाम भी है इन्हें रीवा मुख्य अभियंता का दायित्व मिला है। उनकी जगह पर मौजूदा सतर्कता विभाग में पदस्थ मुख्य अभियंता अनिल कुमार पांडे को जवाबदेही सौपी गई है। हालांकि करीब दो माह ही इनकी सेवानिवृत्ति के लिए बाकी हैं।
कंपनी सूत्रों की मानें तो सौभाग्य योजना की जांच में धीमी गति से मंत्रालय तक अफसर नाराज थे। पिछले दिनों कुछ आला अफसरों ने इस संबंध में मंत्री समेत कंपनी के प्रबंध संचालक स्तर के अधिकारियों से शिकायत दी थी। जिसके बाद माहौल मुख्य अभियंता के खिलाफ बनना प्रारंभ हो गया। ऊर्जा मंत्री ने इस मामले में गंभीरता जाहिर करते हुए तबादले का फॉर्मूला अपनाया।
इनका तबादला-
-प्रकाश दुबे मुख्य अभियंता जबलपुर को मुख्य अभियंता रीवा
-अनिल कुमार पांडे मुख्य अभियंता सतर्कता को मुख्य अभियंता जबलपुर संभाग
-पीके क्षत्रिय मुख्य अभियंता आईपीडीएस को मुख्य अभियंता सतर्कता
-अभय विश्नोई महाप्रबंधक रूरल प्रोजेक्ट को मुख्य अभियंता आईपीडीएस
-मधुरकर स्वर्णकार एई ओएंडएम सागर से एसई ओएडंएम दमोह
-मोहन सुलेया एई रूरल सीधी से ईई ओएडंएम खुरई
-लवकेश प्रसाद सिंगरौली टेस्टिग असिस्टेंट कटनी से सीईई ओएंडएम मैहर
-नारायण प्रसाद गौड़ टेस्टिग असिस्टेंट मैहर टाउन से ईई सिटी कटनी
-रमनवीत तिवारी कनिष्ठ अभियंता बरही कटनी से एसई ओएंडएम कटनी
मध्य क्षेत्र से पूर्व क्षेत्र भेजा-
-मनोज कुमार निगम ऑपरेटर देवरी मुरैना को कटनी विजयराघवगढ़
-सुनील कुमार पटैल परीक्षण सहायक राजगढ़ से सागर
-तेजपाल सेन परीक्षण सहायक गुना से छतरपुर
लाइन अटेंडेंट-
-वंश गोपाल कोटवार पन्ना से सतना
-योगेश कुमार परमार कटनी से अनूपपुर
-शैलेन्द्र साकेत कटनी से रीवा
-सरजू लाल उइके मंडला से सीधी