Kamal Nath statement | madhya Pradesh floor test
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का दावा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा देने वाले 16 विधायकों में से कुछ उनके संपर्क में हैं, जैसे ही वह भोपाल आएंगे सरकार के समर्थन में खड़े हो जाएंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ी है, विधायकों ने नहीं
सीएम कमलनाथ ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है लेकिन विधायकों ने नहीं। विधायक अब भी हुई कांग्रेस के नेता है। वह सरकार के साथ हैं।
भाजपा ने हमारे 16 विधायकों को कैद कर लिया है: कमलनाथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा कहती है कि हम अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाएंगे, आप विश्वास प्रस्ताव लाओ। हमारा 15 महीने से बहुमत बना हुआ हैं। कमल नाथ ने कहा कि भाजपा 16 विधायकों को वापस लाने में घबरा रही है, उन्हें पुलिस के पहरे में कैद कर रखा है।
मेरे आत्मविश्वास की वजह है कि मैं अपने उन विधायकों के सम्पर्क में हूँ जो बेंगलुरू में हैं वो भोपाल आएँगे और जब ज़रूरत होगी मेरी सरकार के पक्ष में वोट करेंगे।