भोपाल। राज्य शासन ने भोपाल स्थित पुरानी जेल परिसर एवं भेल दशहरा मैदान को विधानसभा सत्र के मद्देनजर 13 अप्रैल 2020 तक अस्थायी जेल घोषित किया है। इस संबंध में जेल विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
मध्य प्रदेश के सभी संग्रहालय और स्मारक बंद
कोरोना वायरस की समस्या को देखते हुए मध्यप्रदेश स्थित सभी पुरातत्व संग्रहालय और राज्य संरक्षित स्मारक आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। संग्रहालयों और स्मारकों में दर्शकों का प्रवेश पूर्णत: बंद रहेगा। आयुक्त पुरातत्व श्री पंकज राग ने संग्रहालयों और स्मारकों के अधिकारियों-कर्मचारियों को इस संबंध में निर्देशित किया है। इन संग्रहालयों और स्मारकों के समस्त स्टॉफ को कर्त्तव्य पर यथावत उपस्थित रहने को कहा गया है।
भोपाल का मछली घर बंद
राज्य शासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए भोपाल स्थित मछली-घर को 31 मार्च, 2020 तक बंद रखने का निर्णय लिया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेश पर यह कार्यवाही की गई है। ज्ञातव्य है कि मछली-घर में औसतन 100 पर्यटक प्रतिदिन आते हैं। गत रविवार को 364 पर्यटकों ने मछली-घर का भ्रमण किया था।