होली पर जबलपुर के लिए 3 नई स्पेशल ट्रेनें | 3 NEW HOLI SPECIAL TRAIN for JABALPUR

जबलपुर। होली पर अपने घर जाने और फिर लौटकर काम पर आने वालों ने दो माह पहले ही ट्रेन में अपना रिजर्वेशन करा लिया है। अभी भी कई यात्री ऐसे हैं, जो ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं करा पाए हैं। इन यात्रियों को रेलवे ने राहत दी है। होली में रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है, जो जबलपुर से होकर गुजरेंगी। एक सप्ताह बाद होली है, जिसे देखते हुए रेलवे ने तीन स्पेशल ट्रेन चलाई हैं, जो जबलपुर से होकर गुजरेंगी, जिससे पटना, सिकंदराबाद, बांद्रा, गया और बरौनी की ओर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

सिंकदराबाद-पटना स्पेशल- ट्रेन 07151-52 

सिकदराबाद से पटना के बीच चलेगी। यह ट्रेन 7 मार्च को सिकदराबाद से रात 9.40 पर रवाना होगी और अगले दिन रात 9.45 पर जबलपुर आएगी और यहां से रवाना होने के बाद दोपहर डेढ़ बजे पटना पहुंचेगी। वहीं पटना से यह ट्रेन 11 मार्च को दोपहर 2.15 पर रवाना होगी और सुबह 5 बजे पटना पहुंचेगी। यहां से रवाना होने के बाद अगले दिन सुबह 4.15 पर सिंकदराबाद पहुंचेगी।

बांद्रा-गया हमसफर स्पेशल- ट्रेन 09029-30 

बांद्रा से गया के बीच चलेगी। यह ट्रेन 7 मार्च को बांद्रा से सुबह 5.10 पर रवाना होगी। जबलपुर रात 11.15 पर पहुुंचेगी। यहां से रवाना होने के बाद ट्रेन अगले दिन दोपहर को 2 बजे गया पहुंचेगी। गया से ट्रेन 8 मार्च को शाम 5 बजे रवाना होगी और सुबह 4 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यहां से रवाना होने के बाद ट्रेन रात 12.25 पर बांद्रा पहुंचेगी।

बांद्रा-बरौनी हमसफर स्पेशल- ट्रेन 09031-32 

बांद्रा से 3 मार्च को दोपहर 12.55 पर अगले दिन सुबह 9.50 बजे ट्रेन जबलपुर पहुंचेगी। यहां पर 10 मिनट रुकने के बाद ट्रेन बरौनी के लिए रवाना होगी, जो रात 2.30 पर यहां पहंचेगी। बरौनी से ट्रेन 5 मार्च को सुबह 5.55 पर बांद्रा के लिए रवाना होगी, जो रात 10 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यहां से रवाना होने के बाद ट्रेन शाम 5.35 पर बांद्रा पहुंचेगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });