भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा अध्यक्ष के पास कांग्रेस के 3 विधायकों के इस्तीफे और पहुंच गए हैं। जिन विधायकों के इस्तीफे पहुंचे हैं उनके नाम बिसाहू लाल सिंह, हे दल सिंह कंसाना और मनोज चौधरी बताए गए हैं।
अब तक स्पीकर के पास केवल 19 इस्तीफे आए थे। तीन नए त्याग पत्रों को मिलाकर यह संख्या 22 हो गई है। हालांकि तीनों विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा बहुत पहले ही कर दी थी परंतु विधायकों के त्यागपत्र आधिकारिक तौर पर विधानसभा अध्यक्ष के पास नहीं पहुंचे थे।
विधानसभा अध्यक्ष सभी त्यागपत्रों की जांच करेंगे
बुधवार तक कमलनाथ और दिग्विजय सिंह फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करने का दावा कर रहे थे लेकिन अब कांग्रेस की रणनीति बदल गई है। विधानसभा अध्यक्ष विधायकों द्वारा दिए गए इस्तीफे की जांच करेंगे। उन्होंने सभी विधायकों को अपने सामने उपस्थित होने के लिए बुलाया है।