3000 गायों को बचाने साधु संतों ने चक्काजाम किया | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। गोला का मंदिर चौराहे पर स्थित गौशाला को नगर निगम द्वारा हटाया जा रहा है। यहां 3000 गायें रहतीं हैं। साधु संतों ने इसके खिलाफ बुधवार दोपहर में गोला का मंदिर चौराहे पर सडक़ पर जाम लगा दिया। उनकी मांग है कि गौशाला को तोड़ने से पहले गायों के विस्थापन का पूरा इंतजाम किया जाए। 

गोला का मंदिर चौराहे के पास मार्क हॉस्पीटल की खाली जमीन पर निगम ने बिना किसी अनुमति और सहमति से मनमानी से अस्थाई गौशाला बना दी थी और यहां पर अभी करीब 3 हजार गायों को  रखा जा रहा है। अब इस भूमि पर फिर से हॉस्पीटल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके लिए इसे खाली कराया जा रहा है। 

नगर निगम यहां से गायों को घाटीगांव के पास जंगल में भेज रहा है। जिसका गौसेवक और संत विरोध कर रहे हैं। वहीं निगम प्रशासन ने स्पस्ट कर दिया है कि जमीन का मालिकाना हक उनके पास नहीं है ऐसे में वे किसी की निजी भूमि पर अतिक्रमण करके गौशाला संचालित नहीं कर सकते हैं। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!