भोपाल (Pankaj Pipada)। म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल एवं राज्य शिक्षा केन्द्र म.प्र. द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षा / पूर्व माध्यमिक शिक्षा प्रमाण-पत्र, परीक्षा वर्ष 2020 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। टाइम टेबल जारी हो गया है उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 14 साल से अधिक है और वह पांचवी या आठवीं पास नहीं कर पाए हैं आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 6 मार्च 2020 से शुरू हो गए हैं। आवेदन की लास्ट डेट 20 मार्च 2020 है। उम्मीदवार MPONLINE के किसी भी KIOSH से जाकर आवेदन कर सकते हैं।
नियम एवं निर्देश
कक्षा पांच एवं कक्षा 8 के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।
परीक्षा का माध्यम हिंदी या अंग्रेजी होगा।
परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश के सभी जिलों में होगा।
ऑनलाइन आवेदन में उम्मीदवार का एक फोटो अटैच करना होगा अतः पहले से तैयार करके रखें।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, या पानी का बिल इनमें से किसी एक को स्वीकार किया जाएगा।
डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी ऑनलाइन अपलोड करनी होगी।
यदि आधार कार्ड उपलब्ध है तो उम्मीदवारों से आग्रह किया गया है कि वह अपने आधार कार्ड को परीक्षा कक्ष में अपने साथ लेकर आएं।
मध्य प्रदेश ओपन बोर्ड परीक्षा में आवेदन के लिए यहां क्लिक करें