भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सिनेमा हॉल से लेकर सरकारी कार्यक्रमों तक सब कुछ बंद कर दिया गया है। स्कूल कॉलेज यहां तक कि आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद कर दिए गए हैं लेकिन कोचिंग सेंटर धड़ल्ले से चालू है। प्रशासन का कोचिंग सेंटर की तरफ ध्यान नहीं गया या फिर जानबूझकर शैक्षणिक संस्थाओं को बंद करने वाले आदेश में कोचिंग सेंटर का नाम नहीं लिखा गया।
दसवीं से लेकर आईएएस तक 5000 से ज्यादा कोचिंग सेंटर
राजधानी भोपाल में कक्षा 10 से लेकर लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए करीब 5000 से ज्यादा कोचिंग सेंटर है। ज्यादातर कोचिंग सेंटर एमपी नगर जोन 2 में है लेकिन भोपाल के लगभग हर इलाके में हर कॉलोनी के आस पास कोई न कोई कोचिंग सेंटर मौजूद थे।
ग्वालियर सहित कई जिलों में कोचिंग सेंटर बंद
मध्य प्रदेश के ग्वालियर सहित कई जिलों में कलेक्टर ने अपने स्तर पर कोचिंग सेंटर बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं लेकिन यदि राज्य स्तर पर एक आदेश जारी होता है जो पूरे मध्यप्रदेश में प्रभावी होता।