भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस की फैलती आशंकाओं के चलते छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से शासन द्वारा प्रदेश के समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों को अन्य आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिये गये थे।
भोपाल में संचालित अशासकीय विवेकानंद हायर सेकेण्ड्री स्कूल कोटरा-सुल्तानाबाद, अशासकीय बून इंग्लिश स्कूल जहांगीराबाद एवं अशासकीय सेंचूरी कॉन्वेंट स्कूल अशोकागार्डन के द्वारा शासन के आदेशोें की अवहेलना करते हुये विद्यालय का संचालन किया जा रहा था।
इस संबंध में अभिभावकों के द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर उपरोक्त तीनों विद्यालयों के संचालक/प्राचार्य को मान्यता निलंबन की कार्यवाही का कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुये तत्काल प्रभाव से विद्यालय अन्य आदेश न खोलने के निर्देश दिये गये हैं।
श्री नितिन सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल के द्वारा जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों को अन्य आदेश तक विद्यालय संचालन न करने के निर्देश दिये गये हैं। यदि कोई भी विद्यालय निर्देशों का उल्लंघन करते हुये पाया गया तो संबंधित विद्यालय की मान्यता निलंबन की कार्यवाही की जावेगी।