भोपाल। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सभी मंदिरों को पहले से ही दर्शन आदि के लिए बंद कर दिया गया है आज शहर काजी ने मस्जिदों को भी नमाज के लिए लॉक-डाउन करने की घोषणा कर दी।
ताजुल मसाजिद में शहर काजी का आदेश लगाया गया है। शहर काजी की अपील में लिखा गया है कि " शहर काजी जनाब मौलाना सैयद मुश्ताक अली नदवी साहब के आदेश अनुसार दारुल उलूम ताजुल मसाजिद में जुमे की नमाज नहीं होगी। तमाम मुसलमान अपने घरों में 4 रकात नमाज-ए-जोहर अदा फरमाए। काजी साहब मोहतरम की रहनुमाई पर ही दारुल उलूम ताजुल मसाजिद में जुमे की नमाज दोबारा शुरू होगी।
भोपाल में आज कोई पॉजिटिव केस नहीं
भोपाल के लिए राहत भरी बात यह है कि 26 मार्च 2020 को राजधानी भोपाल में कोई नया पॉजिटिव केस नहीं था। भोपाल में अब तक पत्रकार श्री केके सक्सेना और उनकी बेटी पॉजिटिव पाए गए हैं। राहत भरी खबर है कि केके सक्सेना के माध्यम से कोरोनावायरस का संक्रमण किसी अन्य व्यक्ति तक नहीं पहुंचा।