भोपाल। देशभर में चल रहे जनता कर्फ्यू के बीच भोपाल एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस की संदिग्ध मरीज मिली है। इसके बाद मेडिकल टीम ने युवती की एयरपोर्ट पर जांच की और बुखार और जुकाम को देखकर उसे जेपी अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय युवती दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट से यहां आई थी। इसकी जानकारी लगने के बाद पायलट ने विमान उड़ाने से इनकार कर दिया। इसके बाद विमान को सैनिटाइज करने के बाद फ्लाइट को पुणे रवाना कर दिया गया। भोपाल एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस की संदिग्ध मरीज मिलने पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रदेश के मुख्य सचिव व डीजीपी से चर्चा कर तत्काल एहतियातन सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है।
आवश्यक चीजों को छोड़कर जनता की सुरक्षा को देखते हुए भोपाल को लॉक डाउन किया जाए। यदि शुरुआत में ही सावधानी बरती जाये और इस बीमारी की रोकथाम के लिये आवश्यक कदम उठा लिये जाये तो इसे फैलने से रोका जा सकता है। जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए तत्काल सभी आवश्यक इंतजाम किए जाये व आवश्यक कदम उठाये जावे।