भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय को सिंधियामय कर दिया गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत में भाजपा के प्रदेश कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है। ढोल धमाके और रेड कारपेट के अलावा एक खास बात दिखाई दे रही है। भाजपा की संस्थापक राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा के पास उनके पुत्र एवं कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया का चित्र भी लगाया गया है।
माधवराव सिंधिया ने पहला चुनाव जनसंघ से लड़ा था
याद दिला दें कि राजमाता विजयराजे सिंधिया ने अपने जीवन का पहला चुनाव कांग्रेस पार्टी से लड़ा था। कांग्रेसमें सम्मान नहीं मिलने के कारण उन्होंने सत्ता परिवर्तन कर दिया था और उसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामाजिक संगठनों को सहयोग करना शुरू किया। इसी प्रक्रिया में आगे बढ़ते हुए वह भारतीय जनता पार्टी की संस्थापक बनी। लेकिन उनके पुत्र माधवराव सिंधिया ने पहला चुनाव जनसंघ के टिकट पर लड़ा था।
राजमाता चाहती थी पूरा परिवार भाजपा में रहे
आपातकाल के बाद जब माधवराव सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी जॉइन की तो राजमाता सिंधिया ने अपने बेटे माधवराव सिंधिया से सभी संबंध विच्छेद कर लिए थे। वह चाहती थी कि उनका पूरा परिवार एक साथ एक ही पार्टी में रहे।