आपको याद होगा जब मोबाइल फोन नहीं होते थे, हर बॉस के पास एक मोबाइल ऑपरेटर होता था। बॉस उसे नोट करा देता था, कब किसे फोन करना है, किसे मैसेज करना, किसको बर्थडे विश करना है और ऐसे ही बहुत सारे काम। पहले मोबाइल और अब स्मार्टफोन ने यह सुख छीन लिया है लेकिन अब आपको आपका ऑपरेटर फिर से मिल सकता है। इस बार वो 24 घंटे काम करेगा और इसके बदले में सैलेरी भी नहीं लेगा। हम बात कर रहे हैं एक मोबाइल एप्लिकेशन की जिसका नाम है SKEDit.
SKEDit Mobile App आपकी तरफ से आपके आदेशानुसार आपका स्मार्टफोन ऑपरेट करेगा। व्हाट्सएप, एसएमएस, ईमेल, वॉइस कॉल, फेसबुक यहां तक कि व्हाट्सएप बिजनेस भी बड़े आराम से ऑपरेट करेगा। आपको सिर्फ इतना करना है कि इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना है और फिर अपने आर्डर इसे नोट करा देना है।
SKEDit Scheduling App: व्हाट्सएप पर टेक्स्ट या वॉइस मैसेज कैसे शेड्यूल करें
स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर से SKEDit ऐप इंस्टॉल कर ले (इसकी डायरेक्ट लिंक सबसे नीचे दी गई है) और ओपन करने के बाद इसमें से वॉट्सऐप ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप 2: अब आपको वह कॉन्टैक्ट ऐड करना होगा, जिसे आप मेसेज भेजना चाहते हैं। इसके लिए to के सामने दिख रहे + आइकन पर टैप करें। सामने दिखने वाली लिस्ट से आप कॉन्टैक्ट सिलेक्ट कर सकेंगे।
SKEDit Scheduling App: क्या फोटो और वीडियो भी अटैच कर सकते हैं
स्टेप 3: इसके बाद आपको वह मेसेज लिखना होगा, जो आप वॉट्सऐप पर भेजना चाहते हैं। अगर आप कोई फोटो या विडियो भी भेजना चाहते हैं, तो अटैचमेंट आइकन पर टैप कर ऐसा कर सकते हैं।
SKEDit Scheduling App: टाइम के साथ क्या डेट भी शेड्यूल कर सकते हैं
स्टेप 4: मेसेज किस वक्त पर भेजना है, इसे सिलेक्ट करने के लिए अटैचमेंट आइकन के नीचे दिख रहे शेड्यूल पर टैप करें। अगर आप मेसेज किसी और दिन भेजना चाहते हैं तो डेट ऑप्शन पर टैप कर डेट सिलेक्ट करें और टाइम सेट कर दें।
SKEDit Scheduling App: एक ही मैसेज बार-बार भेजने के लिए क्या करें
स्टेप 5: अगर आप एक जैसा मेसेज कई बार भेजना चाहते हैं तो इसे हर घंटे, हर दिन, हर सप्ताह से लेकर हर साल तक शेड्यूल किया जा सकता है। एक बार मेसेज लिखने और टाइम तय करने के बाद आपको डिस्प्ले के टॉप राइट में दिख रहे 'Schedule' बटन पर टैप करना होगा और मेसेज शेड्यूल हो जाएगा।
SKEDit Scheduling App: मैसेज सेंड करने से पहले रिमाइंडर भी लगा सकते हैं
साथ ही अगर आप किसी जरूरी मेसेज को भेजने से पहले रिव्यू करना चाहते हैं तो ऐप में मिलने वाले 'Ask me Before Sending' ऑप्शन को सिलेक्ट करें और टॉगल ऑन कर लें। इसके बाद मेसेज भेजने से पहले ऐप आपसे परमिशन लेगा। तय किए गए वक्त पर मेसेज भेजने का यह आसान तरीका है और इसकी मदद से काफी वक्त बचाया जा सकता है।
SKEDit Scheduling App Download करने के लिए यहां क्लिक करें