सिर्फ मादा मच्छर इंसानों का खून क्यों पीती है, जबकि महिलाएं हिंसा पसंद नहीं करती | GK IN HINDI

Bhopal Samachar
क्या आप जानते हैं इंसानों का खून केवल मादा मच्छर पीती है, जबकि नर मच्छर शाकाहारी होता है। वह पेड़ों का रस पीता है। सवाल यह है कि जब प्रकृति ने महिलाओं को हिंसा से दूर रहने वाला प्राणी बनाया है तो फिर मादा मच्छर मांसाहारी क्यों होती है। 

लखनऊ उत्तर प्रदेश में रहने वाले कीट शास्त्री एवं शिक्षक श्री गिरीश चंद्र तिवारी बताते हैं कि मादा मच्छर अंडे देते हैं जिसके लिये उन्हें प्रोटीन से भरपूर डायट लेने की आवश्यकता पड़ती है। चूंकि इनके शरीर में फैट बॉडीज कम होती होती हैं, इसलिए उनके लिये प्रोटीन फ़ूड जरूरी होता है।

मच्छर की मादाओं का भोजन है स्तनधारियों व चिड़ियों का खून। पृथ्वी पर चिड़ियों की संख्या कम हो रही है इसलिए मादा मच्छर इंसानों पर हमले ज्यादा कर रही हैं। जो मादाएँ खून पीने में सफल नहीं हो पाती वह अंडे भी नहीं दे पाती हैं। नर मच्छरों को ऐसी कोई जरूरत नही होती है अतः वे कार्बोहाइड्रेट रिच फूलों के रस पर निर्भर रहते हैं।
(current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!