हम जब भी कोई वाहन खरीदते हैं या फिर देखते हैं तो मन में कुछ कॉमन सवाल जरूर आते हैं। इंजन कितना पावरफुल है। कितने लोग सवारी कर सकते हैं और सबसे बड़ा सवाल माइलेज क्या है। स्कूटर, बाइक या फिर कार के मामले में माइलेज के सवाल का जवाब कोई भी दे सकता है परंतु क्या आपको पता है 500 यात्रियों को ले जाने वाला बोइंग 747 विमान, जिसे हम हवाई जहाज कहते हैं कितना माइलेज देता है। आइए जानते हैं:
हवाई जहाज 1 लीटर में कितने किलोमीटर
Tata Steel BSL Limited में Secretarial Officer के पद पर कार्यरत धर्मेंद्र मठपाल बताते हैं कि बोईंग 747 हवाई जहाज
प्रति सेकंड लगभग 4 लीटर ईंधन खर्च कर देता है।
1 मिनट में 240 लीटर ईंधन खर्च करता है।
तकनीकी भाषा में कहें तो 5 गैलन प्रति मील (12 लीटर प्रति किलोमीटर) ईंधन की खपत करता है।
यानी 1 किलोमीटर में लगभग 12 लीटर ईंधन खर्च कर देता है।
1 लीटर में ये विमान 0.08 किलोमीटर चलता है।
बोईंग 747 में प्रति यात्री ईंधनका खर्चा कितना होता है
यह विमान 12 घंटों के सफर के दौरान 172,800 लीटर का ईंधन खर्च करता है।
विमान में लगभग 500 यात्री सफर कर सकते हैं।
इसकी औसत स्पीड 900 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है।
यानी 500 यात्रियों को 12 लीटर ईंधन में 1 किलोमीटर का सफर।
यानी एक किलोमीटर में प्रतिव्यक्ति पर सिर्फ 0.024 लीटर ईंधन खर्च करता है।
100 किलोमीटर सफर करने पर प्रतिव्यक्ति पर सिर्फ 2.4 लीटर ईंधन ही खर्च करेगा।
Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article
(current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)