भारत की सबसे बड़ी मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप पर वह फीचर इनेबल हो गया है जिसका काफी समय से इंतजार था। व्हाट्सएप मैनेजमेंट ने इस पिक्चर को चुपके से रोल आउट कर दिया है। और यह फीचर है डार्क मॉड। यूज़र लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। अब आपका व्हाट्सएप थोड़ी कम बैटरी खाएगा। और रात के वक्त जब आप व्हाट्सएप पर चैटिंग कर रहे होगे तो उसकी रोशनी आपकी आंखों को थोड़ा कम परेशान करेगी।
वॉट्सऐप डार्क मोड को कैसे इनेबल करें
सबसे पहले whatsApp open करें और सबसे ऊपर दिए 3 डॉट पर टैप कर मेन्यू खोलें। इसके बाद Settings पर क्लिक करें।
चैट खोलें, अब आपको एक नया सेक्शन ‘Theme’ दिखेगा।
अब दिख रहे ऑप्शन में से Dark का विकल्प चुनें।
ऐंड्ऱॉयड 10 और आईओएस 13 यूजर्स ‘System Default’ का विकल्प चुन सकते हैं।
चैट वॉलपेपर्स के लिए डार्क सॉलिड कलर्स
वॉट्सऐप ने चैट वॉलपेपर्स के लिए डार्क सॉलिड कलर्स भी रोलआउट किए हैं। इच्छुक यूजर्स वॉट्सऐप पर बेहतर डार्क मोड एक्सपीरियंस के लिए इन वॉलपेपर्स को सिलेक्ट कर सकते हैं। अगर आपको वॉट्सऐप का नया डार्क मोड पसंद नहीं आ रहा तो आप वापस सामान्य यानी पहले वाले मोड पर स्विच कर सकते हैं। ऐसा करना बहुत आसान है।
वॉट्सऐप डार्क मोड कैसे डिसेबल करें
सबसे पहले वॉट्सऐप खोले, फिर मेन्यू में जाकर Settings पर क्लिक करें।
चैट खोलने के बाद Theme में जाकर Light का विकल्प चुनें।
अब आपका वॉट्सऐप पहले की तरह ओरिजिनल मोड में आ जाएगा।