भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने आगामी 27, 28 एवं 29 मार्च को प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) अवार्ड-2020 को स्थगित कर दिया गया है। बताया गया है कि कोविद-19 (कोरोना वायरस) के कारण आयोजकों ने समारोह को स्थगित किया है।
IIFA AWARD NEW DATE की घोषणा जल्द होगी
दर्शकों और एक्टर्स के स्वास्थ्य को देखते हुए एहतियात के तौर पर फिलहाल इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। मध्यप्रदेश शासन की ओर से आधिकारिक सूचना दी गई है कि राज्य सरकार मध्यप्रदेश में आईफा अवार्ड-2020 के आयोजन के लिये प्रतिबद्ध है। आईफा के आयोजक जल्द ही मध्यप्रदेश में आईफा 2020 आयोजन की नई तारीखों की घोषणा करेंगे।
कोरोना वायरस या राजनीति का कीड़ा
मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में आयोजित होने वाले आईफा अवार्ड के कार्यक्रम को स्थगित करने के पीछे कोरोना वायरस का डर है या मध्य प्रदेश में चल रही पॉलिटिकल इमरजेंसी के कारण ऐसा किया गया है। सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि यह फैसला उस समय लिया गया जब मध्यप्रदेश में सरकार संकट में है। मुख्यमंत्री ने अपने सभी विधायकों और मंत्रियों को राजधानी बुला लिया है।