खजराना गणेश मंदिर कैंपस में बनेगी ओपन लाइब्रेरी | INDORE NEWS

NEWS ROOM
इंदौर। खजराना गणेश मंदिर परिसर में जल्द ही ओपन लाइब्रेरी, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस धर्मशाला और प्रवचन हॉल बनेंगे। गुरुवार को होने वाली मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में इन पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, प्रबंध समिति में कलेक्टर लोकेश जाटव, निगमायुक्त आशीष सिंह के साथ मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट शामिल हैं। समिति लगातार मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास करती है। इसी के तहत मंदिर में भोजनशाला का नवीनीकरण भी किया गया था। अब कलेक्टर चाहते हैं कि यहां ओपन लाइब्रेरी भी बनाई जाए जिससे यहां आने वाले श्रद्धालु किसी शेड के नीचे बैठकर पुस्तकें पढ़ सकें। इसके लिए वहां सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। 

इसके अलावा आयोजनों के लिए प्रवचन हॉल भी बनाया जाएगा। इसके लिए जगह का चयन किया जाएगा। वहीं एक अत्याधुनिक धर्मशाला भी बनाई जाएगी, जिससे सभी आयोजन बेहतर ढंग से हो सकें। बैठक में खजराना मंदिर के पुजारी भी शामिल होंगे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!